रांचीःचारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए शनिवार को दिल्ली एम्स ले जाया गया. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने ईश्वर से लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की दीपक प्रकाश ने की कामना, कहा- स्वस्थ होकर देश सेवा में दें अपना योगदान - सांसद दीपक प्रकाश
लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए रवाना किया गया. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ हों और स्वास्थ होकर समाज और देश की सेवा के लिए काम करें.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः ईसीएल की बंद कोयला खदान में CISF की टीम पर हमला, 6 जवान घायल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की कामना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद रिम्स को डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज दिल्ली के एम्स में कराने का निर्णय लिया. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है. ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हम सभी अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं, लेकिन फिर भी ईश्वर से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ हो और स्वास्थ्य होकर समाज और देश की सेवा के लिए काम करें.
लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाने का निर्णय लिया गया. विशेष एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और भोला यादव भी एयर एंबुलेंस में उनके साथ दिल्ली गए हैं.