झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने विद्यालय और पीसीसी पथ का किया उद्घाटन, कहा- अंत्योदय के सपने को साकार कर रही पार्टी - कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा

रांची के बुडमू में आदिवासी बाल विकास विद्यालय और ठाकुरगांव में पीसीसी पथ जनता को समर्पित कर दिया गया है. दोनों निर्माण कार्य सांसद मद से किया गया है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने भाजपा सरकार की उलब्धियां भी गिनाई.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-May-2023/jh-ran-03-dipak-prakash-program-7209874_02052023193513_0205f_1683036313_1002.jpg
MP Deepak Prakash Inaugurated School And PCC Road

By

Published : May 2, 2023, 8:56 PM IST

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मंगलवार को बुडमू के आदिवासी बाल विकास विद्यालय और ठाकुरगांव में सांसद कोष से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने निःशुल्क कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा का भी वितरण किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-Jharkhand MP in Rajya Sabha: झारखंड से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं, दीपक प्रकाश के सवाल पर केंद्रीय मंत्री का जवाब

भारत सड़क नेटवर्क के मामले में विश्व में दूसरे नंबर पर पहुंचाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा को जब-जब अवसर मिला तब-तब सड़कों का जाल बिछाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सड़क नेटवर्क के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने लगभग चार लाख किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश कि अर्थव्यवस्था उसके परिवहन मार्ग पर विशेष कर निर्भर करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार सड़क, जल और वायु परिवहन पर कार्य हो रहा है. इससे गरीबी में कमी आयी है और देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है. भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है, भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ है.
नि:शुल्क कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा का वितरणः बुडमू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा का भी वितरण किया गया. लोगों को कोर कार्बन लकड़ी चूल्हा देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना के मार्फत देश की नौ करोड़ महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है. इससे उनका स्वास्थ्य भी सुधरा है और जीवन स्तर भी. उन्होंने कहा कि कोर कार्बन लकड़ी चूल्हे से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा और लोग भी स्वस्थ रहेंगे. इसलिए अभी के समय में इस तरह के चूल्हे का प्रयोग करना जरूरी है.

अंतिम व्यक्ति के सपने को साकार करना भाजपा का लक्ष्यःसांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बुड़मू के लोगों की लंबे से समय से सड़क की मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण कराया गया. यह सड़क लोगों के जीवन में कई बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति के सपने को साकार करना ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक नृत्य के जरिए आगंतुकों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांके के विधायक समरी लाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details