झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संसद में आज झारखंड: सांसद अन्नपूर्णा देवी ने संसदीय क्षेत्र की उठाई समस्या, ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग - कोडरमा स्टेशन

कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के दैनिक यात्रियों की समस्या उठाई. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खास तौर से गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन, वाराणसी से आसनसोल पैसेंजर का संचालन बंद होने से हो रही समस्याओं को उठाया.

annapoorna devi
सांसद अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Feb 13, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्लीः कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के दैनिक यात्रियों की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से दैनिक यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने खास तौर से गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन बंद होने से स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं को उठाया और गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू कराने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-संसद में आज झारखंड: लोकसभा में गरजे निशिकांत, बोले रद्द हो महुआ मोइत्रा की सदस्यता

सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सदन में सभापति के माध्यम से कोरोना के चलते बंद की गई ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की मांग की. उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से गया से धनबाद पैसेंजर ट्रेन, वाराणसी से आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की मांग की. साथ ही सियालदह राजधानी की सुविधा कोडरमा के लोगों को दिलाने की मांग की. अन्नपूर्णा देवी ने सरकार की तारीफ करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव के मुद्दे को उठाया. कहा कि ट्रेन का परिचालन शुरू कराकर कोडरमा स्टेशन, चौधरी बांध, शर्माटांड़, परसाबाद में ठहराव कराया जाए. उन्होंने दैनिक यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे से यातायात सुविधा दुरुस्त करने के लिए ट्रेन परिचालन शुरू कराने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details