झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद और मेयर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात, रांची स्मार्ट सिटी के मूल स्वरूप में छेड़छाड़ की शिकायत - ranchi news

रांची में HEC में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी योजना में किए गए फेरबदल को लेकर राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश और मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. वहीं केंद्रीय मंत्री पुरी ने नगर विकास सचिव को स्मार्ट सिटी योजना में किए गए छेड़छाड़ पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया.

MP and Mayor meet Union Minister Hardeep Singh Puri in ranchi
सांसद और मेयर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात

By

Published : Feb 3, 2021, 8:51 PM IST

रांचीः HEC में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी की योजना में किए गए फेरबदल को लेकर राज्यसभा सदस्य सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा.

मांग पत्र
दोनों नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हेमंत सरकार ने स्मार्ट सिटी के मूल स्वरूप में छेड़छाड़ कर कंवेंशन सेंटर की जगह सचिवालय और स्किल डेवलपमेंट पार्क की जगह मंत्रियों के आवास का निर्माण कराने की घोषणा की है. राज्यसभा सदस्य और मेयर की इस शिकायत को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लिया और कहा कि हेमंत सरकार के इस निर्णय पर रोक लगाई जाएगी. स्मार्ट सिटी के मूल स्वरूप में किसी प्रकार का छेड़छाड़ या परिवर्तन नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें-आर-पार के मूड में 14वें वित्त आयोग के अनुबंधकर्मी, बुधवार को मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

जल्द ही रांची से पुणे के लिए विमान सेवा होगी शुरू

केंद्रीय मंत्री पुरी ने नगर विकास सचिव को स्मार्ट सिटी में किए गए छेड़छाड़ को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है. नगर विकास सचिव दुर्गा प्रसाद 4 दिसंबर को रांची का दौरा करेंगे. राज्यसभा सदस्य और मेयर ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए रांची से पुणे के लिए विमान सेवा शुरू की जाए. वहीं केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वश्त किया कि जल्द ही रांची से पुणे के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details