झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही जारी, बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी यात्री

कोरोना महामारी के बीच रांची रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही लगातार जारी है.रेल मंत्रालय द्वारा विशेष ट्रेनें / श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रविवार को भी कई ट्रेनें रांची रेल मंडल आईं. यात्रियों को सोशल डिस्टेंस के साथ उतारा गया.

ट्रेनों की आवाजाही जारी
ट्रेनों की आवाजाही जारी

By

Published : May 25, 2020, 8:04 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:19 AM IST

रांचीः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारतवर्ष में लॉक डाउन किया गया है. अन्य राज्यों में फंसे हुए श्रमिक, छात्र और अन्य यात्रियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को भी कई ट्रेनें रांची रेल मंडल आईं.

अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा विशेष ट्रेनें / श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 24 मई को रांची रेल मंडल के हटिया और रांची स्टेशनों पर स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का आगमन एवं प्रस्थान हुआ.

इन विशेष ट्रेनों से आगमन और प्रस्थान करने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना वायरस का परीक्षण और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया था.

सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए तमाम यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया फिर गंतव्य के लिए भेजा गया. यह ट्रेनें पहुंची रांची रेल मंडल की हटिया रेलवे स्टेशन. ट्रेन संख्या 06145 तिरुवल्लूर (तमिलनाडु) - हटिया श्रमिक स्पेशल 24 मई को हटिया स्टेशन पर सुबह 8:30 बजे आगमन हुआ.

इस ट्रेन से लगभग 1,460 यात्रियों का आगमन हुआ. इन यात्रियों की सुविधा और इन यात्रियों का कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का अमल हो इसलिए मंडल के अधिकारियों की टीम और डॉक्टर उनकी टीम द्वारा यात्रियों की मदद की गई .

  • ट्रेन संख्या 09237 विरमगाम (गुजरात) - हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पर सुबह 9:50 बजे पंहुची. इस ट्रेन से लगभग 1497 यात्रियों का आगमन हुआ.
  • ट्रेन संख्या 09183 आनंद (गुजरात) - हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का हटिया स्टेशन पर दोपहर 12:00 बजे आगमन हुआ . इस ट्रेन से लगभग 1080 यात्रियों का आगमन हुआ.
  • राजधानी एक्सप्रेस का आगमन रांची रेलवे स्टेशन पर हुआ और प्रस्थान भी इसी स्टेशन से.
  • ट्रेन संख्या 02454 न्यू दिल्ली- रांची राजधानी स्पेशल ट्रेन का रांची रेलवे स्टेशन पर दोपहर 13:45 बजे आगमन हुआ . इस ट्रेन से लगभग 1132 यात्रियों का आगमन हुआ.

लगातार ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी मजदूर रांची रेल मंडल पहुंच रहे हैं और यह आंकड़ा बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं रेलवे स्टेशनों पर मुकम्मल की जा रही हैं. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा भी जा रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details