रांची: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को हौसला प्रदान करें.
रांची में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन को लेकर कहा है कि यह किसी पार्टी विशेष के लिए क्षति नहीं है, बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त की है.