झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSLPS के साथ IDBI बैंक का समझौता, सखी मंडलों को मिलेगा लाभ - JSLPS tie-up with IDBI Bank

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी(जेएसएलपीएस) और आईडीबीआई बैंक के बीच समझौता पर हस्ताक्षार किया गया है. इस समझौता से राज्य के सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा.

MoU between JSLPS and IDBI Bank in Ranchi
IDBI बैंक के साथ JSLPS की समझौता

By

Published : Nov 13, 2021, 11:02 AM IST

रांचीः झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी(जेएसएलपीएस) और आईडीबीआई बैंक के बीच सखी मंडल के सदस्य बहनों के वित्तीय समावेशन और क्रेडिट लिंकेज के लिए समझौता किया गया है. इसको लेकर जेएसएलपीएस के हेहल स्थित मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें जेएसएलपीएस के सीईओ नैंसी सहाय और आईडीबीआई बैंक के उप क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता मिलकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया.

यह भी पढ़ेंःJSLPS ने इंडियन बैंक से किया एमओयू, झारखंड के 15 हजार सखी मंडल बनेंगे आर्थिक रूप से मजबूत

राज्य में ग्रामीण महिलाओं की संगठन को वित्तीय समावेशन के तहत क्रेडिट लिंक से जोड़ने में काफी मददगार होगा. जेएसएलपीएस के सीईओ नैंसी सहाय ने कहा कि आईडीबीआई की पहल से अन्य बैंक भी सखी मंडल के क्रेडिट लिंकेज के लिए आगे आएंगे. बैंकों की छोटी-छोटी पहल के जरिए ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़े बदलाव की बुनियाद रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश सखी मंडलों को ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट लिंक करा कर उन्हें स्वाबलंबी बनाने की है.

सखी मंडल के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा

नैंसी सहाय ने कहा कि सखी मंडल की बहनें आज छोटी-छोटी राशि लोन के रूप में लेकर उद्यमिता के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है. उन्होंने कहा किे राज्य के 1.69 लाख सखी मंडल को विभिन्न बैंकों के जरिए लिंकेज किया जा चुका है. इस पहल को लेकर करीब 2937 करोड़ की राशि वित्तीय समायोजन के लिए उपलब्ध है. आईडीबीआई के क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में आईडीबीआई बैंक झारखंड में ज्यादा से ज्यादा वित्त पोषण का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बैंक क्रेडिट लिंकेज की दिक्कत है, वहां आईडीबीआई बैंक सभी सचिव मंडलों का वित्त पोषण सुनिश्चित करेगा. इस मौके पर आईडीबीआई बैंक से रेणु कुमारी, संजय कुमार, संजीव टूटी और जेएसपीएल के विष्णु सिदार और धीरज और रोहित सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details