झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Ranchi: रांची में तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल - रांची में महिला ने पति की हत्या की

रांची में तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खूब बवाल काटा. बाद में पुलिस के आश्वासन ग्रामीण माने. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi

By

Published : Mar 8, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 10:39 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः लापुंग थाना क्षेत्र के सापुकेरा गांव निवासी नंदा मुंडा की जघन्य हत्या कर दी गई है. नंदा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडा और उसके प्रेमी पुलिस के जवान इलियाजर कुजूर के ऊपर हत्या का आरोप है. नंदा मुंडा की पत्नी तीन बच्चे की मां कंचन मुंडा अंचल कार्यालय में अनुसेवक है. जवान इलियाजर कुजूर लापुंग थाना में पदस्थापित है.

ये भी पढ़ेंः Shaurya Murder Case: करीबी ही निकला मासूम शौर्य का हत्यारा, अपहरण के एक घंटे बाद ही मार डाला था

बताया जा रहा है कि कंचन मुंडाईन ने अपने कथित प्रेमी इलियाजर कुजूर के साथ मिलकर मंगलवार की देर शाम नंदा मुंडा की गला घोंट कर हत्या कर दी. हत्या का पता चलते ही ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पुलिस के जवान इलियाजर कुजूर और कंचन मुंडा को बचा रही है. मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने आरोपी पुलिस के जवान को मौके से गायब कर दिया.

ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, उन्होंने थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी पुलिस के जवान को ग्रामीणों के हवाले करे ताकि उसके खिलाफ ग्रामीण कार्रवाई कर सके. ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे लेकिन पुलिस जबरन शव को उठाकर थाना ले आई, जहां ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया. देर रात नंदा मुंडा के शव को थाना से ग्रामीणों ने कब्जा किया और शव को फिर गांव सापुकेरा ले गए, देर रात तक हंगामा होता रहा. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रजत मणिक बाखला, सर्किल इंसपेक्टर अरुण कुमार भी लापुंग पहुंचे. सापुकेरा गांव पहुंचे पुर्व मंत्री बंधु तिर्की ने परिजन और ग्रामीणों को समझया कर शव को पोस्टर्माटम क लिये भिजवाया.उन्होंने कहा कि दोषी को सजा मिलेगी. ग्रामीण एसपी नौसाद आलम ने बताया कि आरोपी पुलिस के जवान इलियाजर कुजूर और नंदा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडा को हिरासत में ले लिया गया है.

Last Updated : Mar 8, 2023, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details