रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के हेहल लोहरा कोचा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी चार महीने की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची में शर्मसार हुआ रिश्ता, मां ने गला दबाकर की बच्ची की हत्या - रांची की मौत की खबरें
रांची से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने चार महीने की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढे़ं-लालू प्रसाद यादव के केली बंगलो के बाहर पसरा सन्नाटा, रांची से पटना शिफ्ट हुए नेता-कार्यकर्ता
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना रातू थाना को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी महिला तनू देवी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तनू देवी की चार महीने की बेटी सो रही थी. महिला के पति काम पर गए हुए थे. इसी दौरान महिला ने अपनी बेटी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.