झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः आज से खुले मस्जिद के दरवाजे, गाइडलाइन के साथ लोग कर रहे हैं इबादत - रांची में खोले गए धार्मिक स्थलों के दरवाजे

झारखंड में अनलॉक 5.0 में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि के दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिए गए. इससें लोगों में काफी खुशी है.अपर बाजार स्थित अंडा मस्जिद भी आम लोगों के लिए खोल दी गई है. लोग सरकार की गाइडलाइन के साथ नमाज अता कर रहे हैं.

मस्जिद के दरवाजे खुले
मस्जिद के दरवाजे खुले

By

Published : Oct 8, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 3:56 PM IST

रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया था और जिसके तहत तमाम धार्मिक स्थलों को बंद करने का दिशा निर्देश भी दिया गया था लेकिन वही झारखंड में अनलॉक 5.0 में तमाम धार्मिक स्थल मंदिर मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा चर्च आदि को खोलने का 8 अक्टूबर से यानी आज से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

मस्जिद के दरवाजे खुले.

राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित अंडा मस्जिद का दरवाजा आम लोगों के लिए खुल गया है. लोग मस्जिद में प्रवेश कर सबसे पहले साबुन से हाथ धोकर वजू कर रहे हैं उसके बाद नमाज अता कर अल्लाहताला से दुआ मांग रहे हैं.

आज से लोग लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं. मस्जिद के सेक्रेटरी इश्तियाक अहमद उर्फ टुन्नू ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरीके से मस्जिद में ख्याल रखा जा रहा है.

मस्जिद को सबसे पहले तीन बार धोया गया इसके अलावा सैनिटाइजेशन का पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है 50 लोग मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ सकते हैं उसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःबिहार-झारखंड के 512 छात्रों से ठगी, बोकारो स्टील में काम लगाने के नाम पर ठगे 7.32 लाख रुपये

किसी भी प्रकार से महामारी का संक्रमण न फैले इसको लेकर पूरी के तरीके से सरकार का आदेश का पालन किया जाएगा. वहीं मस्जिद के इमाम सालिम ने कहा कि कि देश भर में यह महामारी फैली हुई है. इसके कारण तमाम मंदिर मस्जिद को बंद कर दिया गया था.

सरकार ने आज जो फैसला दिया है उससे पूरी तरह कैसे हम लोग खुश हैं. मस्जिद में आकर लोग नमाज पढ़ रहे हैं लगभग 6 से 7 महीना पूरी तरीके से मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे, लेकिन पांच वक्त नमाज मस्जिद में आकर पढ़ सकते हैं ऊपर वाले से दुआ करेंगे कि जल्द से जल्द हमारे देश और दुनिया से कोरोना समाप्त हो जाए.

Last Updated : Oct 8, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details