झारखंड

jharkhand

आग से तबाह हुआ रांची का डेली मार्केट सब्जी बाजार, बुजुर्ग महिला के 3.50 लाख रुपये भी जले

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 2:38 PM IST

Ranchi Daily Market vegetable market fire. रांची का डेली मार्केट सब्जी बाजार आग में जलकर तबाह हो गया. सौ से ज्यादा दुकान खाक हो गए. कई दुकानदार सड़क पर आ गए हैं. कल तक जहां बाजार गुलजार रहता था, आज वहां राख ही राख है.

More than hundred shops destroyed in Ranchi Daily Market vegetable market fire
More than hundred shops destroyed in Ranchi Daily Market vegetable market fire

ग्राउंड जीरो से जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांचीः राजधानी का डेली मार्केट सब्जी बाजार मंगलवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में जलकर तबाह हो गया. बाजार की छोटी बड़ी सहित 100 से ज्यादा दुकान जल कर राख हो गए. 50 लाख से ज्यादा की सब्जियां बर्बाद हो गई. कल तक जिस बाजार में रौनक थी, अब वहां सिर्फ राख के रूप में बर्बादी ही नजर आ रही है.

पूरा बाजार तबाह, 50 लाख की सब्जियां जलीःरांची के मेन रोड डेली मार्केट में मंगलवार की रात लगी भीषण आग में पूरा बाजार ही तबाह हो गया. थोक और खुदरा सब्जी विक्रेता के द्वारा बड़े पैमाने पर जमा करके रखी गई सब्जियां भी बर्बाद हो गईं. दरअसल रांची का डेली मार्केट सब्जी बाजार मूल रूप से वैसी सब्जियों के लिए जाना जाता है जो महीने भर रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें आलू प्याज लहसुन आदि जैसी सब्जियां शामिल हैं. मंगलवार को ही भीषण अगलगी में इस तरह की 50 लाख से ज्यादा की सब्जियां जल कर राख हो गई.

बुजुर्ग महिला के जल गए 3.50 लाखःडेली मार्केट सब्जी बाजार में लगी आग ने सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला मंगरी देवी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. बुजुर्ग महिला के गल्ले में रखे 3.50 लाख रुपये जल कर स्वाहा हो गए.

मंगलवार रात अचानक लगी आगःगौरतलब है कि मंगलवार की रात दस बजे डेली मार्केट की सब्जी मंडी स्थित एक झोपड़ी में सबसे पहले आग लगी. बोरे और टाट से बनी झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते आग दूसरी झोपड़ी और तीसरी करते हुए पूरी सब्जी मंडी में फैल गयी. उस लाइन में करीब 100 से अधिक छोटी-छोटी दुकानें थीं. रात साढ़े दस बजे तक पूरी दुकानें जलकर राख हो गयीं. सब्जी मंडी से सटे फल मंडी की कई दुकानों में आग पकड़ लिया. इससे पूरे मार्केट और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी क्रम में रात के पौने ग्यारह बजे दमकल गाड़ी पहुंची. रात एक बजे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

दुकान समिति करेगी मददःडेली मार्केट सब्जी बाजार समिति के अध्यक्ष हाजी फिरोज ने बताया कि पूरा सब्जी बाजार तबाह हो गया है, ऐसे में रोज सब्जी बेचकर अपनी जीविका चलाने वाले सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए हैं. डेली मार्केट दुकानदार समिति के द्वारा जल्द ही इस मामले को लेकर आला अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी ताकि उनसे मदद मिल सके.

ये भी पढ़ेंः

रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

पेट्रोल पंप से डीजल लेने के दौरान पिकअप वैन में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ

गिरिडीह में बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरातफरी

Last Updated : Dec 13, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details