रांचीः झारखंड में अब तक 32 लाख 53 हजार 40 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. वहीं, 6 लाख 82 हजार 155 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में 22 हजार 566 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज हैं, जिसमें 78 प्रतिशत यानी 17,620 मरीज बिना लक्षण के हैं और 22 प्रतिशत यानी 4,946 मरीजों में कोई न कोई लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 27 हो गई है, लेकिन ब्लैक फंगस से किसी की मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना मरीज के परिजनों के लिए मुसीबत बना लॉकडाउन, शाम होते ही परिजनों को नहीं मिल पाता खाना
एनएचएम के आईईसी नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के इलाज में कालाजार की दवा का उपयोग किया जा रहा है. इन दवाओं का स्टॉक राज्य में है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीज पहले भी मिलते रहे हैं. इस बीमारी में मौत का खतरा बहुत ज्यादा है, इसलिए सरकार हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस में उपयोग होने वाली दवा लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी का उपयोग कालाजार के मरीजों में पहले से किया जाता रहा है. यह दवा राज्य में पहले से ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. किसी मरीज को दवा मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी.