रांचीःझारखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है. संक्रमण का व्यापक असर रांची विश्वविद्यालय (आरयू) और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) पर पड़ा है. इन विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन ऑनलाइन हो रहा है. इसके साथ ही मीटिंग भी ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालयों में रोस्टर के आधार पर अधिकारी और कर्मचारी पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद डीएसपीएमयू और रांची विश्वविद्यालय के कई टीचिंग और नन टीचिंग कर्मी कोरोना संक्रमित हैं. जबकि, 20 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंःरांची: कृषि वैज्ञानिकों को डिजिटल ट्रेनिंग मैटेरियल तैयार करने के निर्देश, बीएयू के वीसी ने की समीक्षा
कोरोना महामारी का व्यापक असर शिक्षा जगत पर दिखने लगा है. पठन-पाठन ऑनलाइन हो रहा है, लेकिन टीचिंग स्टाफ संक्रमित होने के कारण ऑनलाइन पठन-पाठन भी प्रभावित होने लगा है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन कहते है कि ऑनलाइन पठन-पाठन का काम चल रहा है. हकीकत यह है कि समुचित तरीके से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रही है.
कर्मी और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित