झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में संक्रमितों से अधिक पोस्ट कोविड-19 पेशेंट, रिम्स में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीज - रांची समाचार

राजधानी रांची में अब कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है. लेकिन पोस्ट कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. आए दिन मरीज रिम्स में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

covid-19 patients in Ranchi
रांची में संक्रमितों से अधिक पोस्ट कोविड-19 पेशेंट

By

Published : Jul 27, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 12:06 PM IST

रांचीः कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे झारखंड में कम हो रहा है. हालांकि अभी भी दूसरी लहर के शिकार हुए लोग पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. लेकिन पोस्ट कोविड समस्याएं मरीजों का पीछा नहीं छोड़ रहीं हैं. राजधानी के सैकड़ों लोग पोस्ट कोविड समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Black Fungus: रिम्स में ब्लैक फंगस के संक्रमण पर हो रहा रिसर्च, जल्द आएगी रिपोर्ट

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि रिम्स अस्पताल में फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. वर्तमान में संक्रमित मरीज मात्र दो से तीन बचे हैं. वहीं अगर पोस्ट कोविड मरीजों की बात करें तो सोमवार तक कुल 24 से 25 पोस्ट कोविड के मरीज सामने आए थे. उन्होंने चिकित्सकों से सलाह ली है और वो खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन


ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य का कहना है कि रिम्स में अब दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. अब सिर्फ पोस्ट कोविड के मरीज़ ही अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने मरीजों की कम होती संख्या पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने राजधानीवासियों से आग्रह किया कि तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए हमें कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते रहना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो हम उसे भी हराएंगे.

सचेत रहेंः डॉ. निशित एक्का

रिम्स कोविड टास्क फोर्स के सदस्य और सीनियर चिकित्सक डॉ. निशित एक्का कहते हैं कि वर्तमान में हम कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग जीत प्राप्त कर चुके हैं. लेकिन हमें अभी भी सचेत रहने की जरूरत हैं.

Last Updated : Jul 27, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details