रांचीः कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे झारखंड में कम हो रहा है. हालांकि अभी भी दूसरी लहर के शिकार हुए लोग पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. लेकिन पोस्ट कोविड समस्याएं मरीजों का पीछा नहीं छोड़ रहीं हैं. राजधानी के सैकड़ों लोग पोस्ट कोविड समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Black Fungus: रिम्स में ब्लैक फंगस के संक्रमण पर हो रहा रिसर्च, जल्द आएगी रिपोर्ट
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि रिम्स अस्पताल में फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. वर्तमान में संक्रमित मरीज मात्र दो से तीन बचे हैं. वहीं अगर पोस्ट कोविड मरीजों की बात करें तो सोमवार तक कुल 24 से 25 पोस्ट कोविड के मरीज सामने आए थे. उन्होंने चिकित्सकों से सलाह ली है और वो खुद को बेहतर महसूस कर रहे हैं.