झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना - monsoon will be active till 31 july in jharkhand

झारखंड में 1 जुलाई से 27 जुलाई तक देवघर, खूंटी, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा आदि जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी 17 जिलों में बारिश सामान्य या फिर उससे अधिक हुई है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान कई जगह भारी बारिश हो सकती है,वज्रपात की भी आशंका है.

Monsoon active till 31 July  in Jharkhand
झारखंड में मौसम विभाग का अलर्ट

By

Published : Jul 28, 2020, 12:54 AM IST

रांची:झारखंड में 1 जुलाई से 27 जुलाई तक देवघर, खूंटी, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा आदि जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी 17 जिलों में बारिश सामान्य या फिर उससे अधिक हुई है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान कई जगह भारी बारिश हो सकती है,वज्रपात की भी आशंका है. इससे पहले सोमवार को प्रदेश की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई.

देखें पूरी खबर
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरे झारखंड में सामान्य रूप से इस माह 477.9 मिलीमीटर करीब बारिश होती है, फिलहाल मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार यहां 424 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 11% कम है. 27 जुलाई सोमवार को राजधानी रांची में 53 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई से 28 जुलाई तक कई स्थानों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 29 से 30 जुलाई तक सभी जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं 31 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.इसे भी पढ़ें:-रांची: तेज आंधी-बारिश में सड़क पर गिरा पेड़, टला हादसा


मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 28 और 29 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, 31 जुलाई तक पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा, इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details