रांची:पहले ही झारखंड में देर से दस्तक देने वाला मानसून अभी तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है. नतीजा यह है कि झारखंड में जून महीने में सामान्य से 72% कम बारिश हुई है.
01 जून से 24 जून तक राज्य में 132.2 MM बारिश की जगह महज 36.6 MM बारिश हुई है. जबकि इस दौरान सामान्य वर्षा का आंकड़ा 132.2 MM का है. मौसम केंद्र, रांची के आंकड़े के अनुसार राज्य के लोहरदगा, गढ़वा और दुमका में वर्षापात की कमी माइनस 20% से माइनस 59% है. रांची सहित अन्य 21 जिलों में माइनस 60% से अधिक कम बारिश हुई है.
चिंताजनक: झारखंड में मानसून की कमजोर चाल! जून महीने में सामान्य से 72% कम हुई बारिश
झारखंड में मानसून की कमजोर चाल किसानों को परेशान कर सकता है. जून महीने में 72 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं रांची मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.
Jharkhand Weather Update
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान खूंटी में 19.2 MM, सिमडेगा में 10.4 MM पालकोट में 8.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 25, 26 और 27 जून को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.