झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Monsoon in Jharkhand: मानसून में अब तक सामान्य से 42 फीसदी कम हुई बारिश, सामान्य वर्षा में सिर्फ चार जिले शामिल

झारखंड में मानसून को लेकर कई हिस्सों में बारिश देखी जा रही है. इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून ने सामान्य से छह दिन पूर्व ही पूरे देश को कवर कर लिया है. इस बीच प्रदेश के 17 जिलों में वज्रपात को लेकर मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Monsoon rains in Jharkhand so far 42 percent less than normal Mausam Kendra Ranchi
डिजाइन चित्र

By

Published : Jul 2, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:17 PM IST

रांची: साउथ वेस्ट मानसून ने सामान्य से छह दिन पहले यानी 02 जुलाई को ही पूरे देश को कवर कर लिया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार सामान्यतः 08 जुलाई को पूरे देश को कवर करता है. इस बीच रांची के मौसम केंद्र ने 17 जिलों के लिए मेघगर्जन और वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- Weather Update Jharkhand: वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी, शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना

मौसम केंद्र रांची ने वज्रपात की चेतावनी वाले जिले के लोगों से मौसम साफ होने तक सजग और सतर्क रहने की सलाह दी है. खराब मौसम और वज्रपात के समय पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सिमडेगा और रांची जिला शामिल है.

पिछले 24 घंटें में गोड्डा में हुई सबसे अधिक बारिशः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग इलाके में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई है. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा 46.2 मिलीमीटर गोड्डा के पत्थरगामा में रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच राज्य में अधिकतम तापमान चाईबासा जिले में 38 डिग्री सेल्सियस रहा है जबकि न्यूनतम तापमान रांची में 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

आगामी दिनों में मौसम होगा साफः रांची मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 03 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही 04 जुलाई से 06 जुलाई के बीच राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे वर्षा होने की संभावना है.

इन क्षेत्रों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्टः मौसम विभाग के अनुसार 03 और 04 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

मानसून में अभी तक सामान्य से 42 प्रतिशत कम हुई बारिशः मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक सामान्य से 42 फीसदी कम वर्षा हुई है. 01 जून से 01 जुलाई तक राज्य में 206.5 मिलीमीटर की जगह 119 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है. दुमका, गढ़वा, पलामू और सिमडेगा ही ऐसे चार जिले हैं, जहां मानसून में वर्षा सामान्य के करीब हुई है. बाकी के सभी 20 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें- Rain in Jamshedpur: जमशेदपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, मेघ गर्जन और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details