झारखंड

jharkhand

राज्य में मानसून का हुआ प्रवेश, इस बार होगी10 फीसदी कम बारिश

By

Published : Jun 21, 2019, 5:54 PM IST

झारखंड में मानसून का प्रवेश कर चुका है. इसबार मानसून 10 दिन देरी से पहुंचा है. राज्य के दक्षिणी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. लोगों को लंबे समय के बाद गर्मी से राहत मिलेगी.

मानचित्र में मानसून की दशा

रांचीः झारखंड में लगातार बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून का प्रवेश हो चुका है. इसे लेकर मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मानसून आया है. राज्य के दक्षिणी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसे लेकर चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर में लगातार बारिश देखी गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बारात में बवाल: विदाई के बाद घर आने पर दूल्हा दुल्हन का बहिष्कार

निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि इस बार राज्य में मानसून ने 10 दिन देरी से दी है. वहीं, अगले 3 से 4 दिनों में राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में मानसून को लेकर बारिश देखी जाएगी. राज्य के दक्षिणी जिलों में मानसून ने दस्तक दी है और बारिश की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार पूरे राज्य में सामान्य से 10% कम बारिश देखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details