रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून सामान्य रहा और लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक बारिश 93.6 mm जामताड़ा में रिकॉर्ड की गई है.
साहिबगंज में भूकंप के झटके
मौसम विभाग ने बताया कि दिन में लगभग 12 बजकर 07 मिनट साहिबगंज और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.3 थी, जिसकी गहराई धरती की सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे थी. झारखंड में मानसून 1 जून से 21 अगस्त तक 660.8 mm हुआ है. अभी तक का नॉरमल रेनफॉल 735.1 mm होनी थी. यानी कुल मिलाकर -10% कम बारिश हुई है. राज्य के 3 जिले लातेहार, पलामू और रामगढ़ में सबसे अधिक बारिश हुई है, जबकि 12 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई है और 9 जिल ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, खूंटी, सरायकेला, खरसावां, गुमला, बोकारो और चतरा जिला शामिल है.
ये भी पढ़ें-राज्य से 219 बच्चे लापता मामले पर हाई कोर्ट में जवाब पेश, अदालत ने राज्य सरकार को अद्यतन जानकारी पेश करने को कहा
मानसून एक बार फिर हो जाएगा सक्रिय
मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान करते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों तक सभी जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. बंगाल की खाड़ी से उठे निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड को पार करते हुए मध्य प्रदेश के आसपास है. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर दबाव होगा, जिसके कारण मानसून एक बार सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार 21 और 22 अगस्त को कोई भी मौसम की चेतावनी नहीं है. 23 अगस्त को उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी में एकाध जगह भारी बारिश की चेतावनी है. 24 अगस्त को उत्तर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य झारखंड में बारिश की चेतावनी है. वहीं, 25 अगस्त को उत्तर पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य झारखंड में एकाध जगह भारी बारिश की चेतावनी है.