झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चों के अस्पताल में बंदर का उत्पात, पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा - रांची के अस्पताल में बंदर

रांची के आस्था अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां एक बंदर का बच्चा पहुंच गया. बंदर के बच्चे को देख वहां मौजूद लोग डर गए.

Monkey terror in Aastha Hospital Ranchi
Monkey terror in Aastha Hospital Ranchi

By

Published : Apr 18, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 3:53 PM IST

देखें प्रशांत कुमार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रांची: आस्था अस्पताल में मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक छोटा सा बन्दर अचानक अस्पताल में आ धमका. बच्चे के अस्पताल में अचानक एक बंदर के आ जाने से अफरा तफरी मच गई. दो घंटे की मशक्कत के बाद अरगोड़ा पुलिस के द्वारा ही बन्दर को पकड़ कर अस्पताल से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें-सिलीगुड़ी के हॉस्पिटल में लापरवाही, हॉस्पिटल से कटा हाथ चुराकर ले गया कुत्ता, ऑपरेशन बिना अपंग हुआ मरीज

पुलिस को दी गई थी सूचना:दरअसल, अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अरगोड़ा थाने में फोन कर सूचना दी गई थी कि एक बंदर अस्पताल के अंदर घुस आया है जो लगातार उधम मचाए हुए हैं. चुकी अस्पताल बच्चों का है ऐसे में बच्चों के परिजन सभी भयभीत हैं. सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची, इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों के साथ मिलकर पुलिस ने बन्दर को पकड़ने की कोशिश शुरू की, लेकिन एक घंटे तक वह किसी के पकड़ में नहीं आया. इस दौरान अस्पताल के एक कमरे से दूसरे कमरे में वह भाग दौड़ करता रहा और अस्पताल में चीख पुकार मची रही.

स्थानीय को देख आया पास, तो पकड़ा गया:इसी बीच एक स्थानीय युवक ने आगे बढ़ कर बन्दर को पुचकारा तो वह उसके कंधे पर आकर बैठ गया,जिसके बाद तुरंत उसे पतले जंजीर से बांध दिया. तब जाकर वह काबू में आया. पकड़े जाने के बाद पीसीआर के पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले गए.

वन विभाग को सौंपा जाएगा:अरगोड़ा थाने के पुलिसकर्मी ने बताया कि वन विभाग को बन्दर के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है. बन्दर ने किसी को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, चुकी अस्पताल बच्चों का है इसलिए बच्चों के परिजन डर गए थे. वन विभाग के कर्मी के आते ही बन्दर को उन्हें सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 18, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details