रांची: झारखंड में जल्द 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन की तैयारी है. इसको लेकर दिल्ली दौरे पर गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव आलाकमान के सामने अपनी बातों को रखेंगे. इन सारे मामलों को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह देख रहे हैं, ताकि इस समिति में पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित स्थान मिल सके.
20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने एक कमेटी का गठन भी किया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और केशव महतो कमलेश शामिल हैं. चारों नेताओं पर कमेटी के गठन को लेकर गठबंधन के दलों से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही चारों नेता समिति में किस दल की क्या भागीदारी होगी, इसको आलाकमान को अवगत कराएंगे.