झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड चार दिन तक बढ़ी, जांच के संबंध में ईडी ने एप्पल से मांगी जानकारी - सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में आई आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि कोर्ट ने चार दिन तक के लिए बढ़ा दी है. इधर, ईडी ने कई जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ की. ईडी ने मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल से भी कई जानकारियां मांगी हैं.

money-laundering-case-remand-period-of-ias-pooja-singhal-and-ca-suman-kumar-ends
आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि खत्म

By

Published : May 16, 2022, 4:35 PM IST

Updated : May 16, 2022, 10:11 PM IST

रांचीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में आई आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार की रिमांड कोर्ट ने चार दिन तक बढ़ा दी है. इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि सोमवार को खत्म हो गई थी. इसके बाद ईडी अधिकारियों ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की. अदालत ने ईडी की मांग को स्वीकार कर लिया है और दोनों को चार दिन और रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि ईई के अधिकारियों ने अदालत से नौ दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए 4-4 दिन की अतिरिक्त रिमांड देने पर सहमति जताई.

ये भी पढ़ें-मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी कोर्ट ने भेजा पांच दिन की रिमांड पर

लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि चार दिनों की रिमांड कल से शुरू होगी, जो 20 मई तक चलेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान ईडी अधिकारी पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह से अनुसंधान के क्रम में पाए गए कुछ डिजिटल डाटा के बारे में पूछताछ करेंगे. कोर्ट के समक्ष ईडी की ओर से मांगे गए रिमांड का आरोपी पूजा सिंघल की ओर से विरोध किया गया.अधिवक्ता विनय प्रकाश ने पूजा सिंघल की रिमांड की मांग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आरोपी को ईडी अधिकारी बेवजह बुलाकर तंग कर रहे हैं. पूजा सिंघल की ओर से दी गई इस दलील को हालांकि कोर्ट ने नहीं माना और एक बार फिर चार दिनों की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद से लगातार पांच दिनों से पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

ये है पूरी कहानीःइससे पहले 6 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों के देश भर में मौजूद तकरीबन 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. मामला झारखंड मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा था. इन मामलों में झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल संदेह के घेरे में थी. कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त किए गए. उसी दिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर और दफ्तर पर भी छापा पड़ा, जहां से ईडी ने 19 करोड़ कैश बरामद किए. सीए सुमन कुमार के घर से कैश के साथ-साथ ईडी की टीम सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन कुमार को अपने साथ ले गई.

7 मई को सुबह ईडी ने पूछताछ के बाद पवन कुमार को छोड़ दिया, जबकि सीए सुमन कुमार से पूछताछ जारी रही. शाम होते होते ईडी ने सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर ले लिया. 8 मई से लेकर 11 मई तक ईडी ने कभी बारी-बारी से तो कभी एक साथ बिठाकर सीए सुमन कुमार, आईएएस पूजा सिंघल और उसके पति के साथ पूछताछ की. बुधवार शाम 11 मई को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया. बाद में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को कोर्ट में पेश किया. यहां से अदालत ने सिंघल को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया.

जिला खनन पदाधिकारी से भी हुई पूछताछः निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल केस में ईडी की पूछताछ आज भी जारी रही. ईडी द्वारा भेजे गये समन के बाद दुमका, पाकुड़ सहित अन्य जिलों के जिला खनन पदाधिकारी ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय में कई घंटों तक खनन पदाधिकारियों से पूछताछ होती रही. सीए सुमन सिंह के घर से बरामद कैश के बारे में ईडी अधिकारी पूछताछ करते रहे. ईडी जांच में बरामद मोबाइल चैटिंग और डिजिटल ट्रांजेक्शन भी सामने आया.

इस संबंध में ईडी ने मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल से भी बरामद मोबाइल सेट की जानकारी मांगी है. इसके अलावा कई डिवाइस के लॉक होने के कारण अनुसंधान में हो रही परेशानी को लेकर भी एप्पल कंपनी से संपर्क किया जा रहा है.फिलहाल ईडी का अनुसंधान जारी है और जानकारी के मुताबिक ईडी इस केस में बड़ी मछली की तलाश में है.

Last Updated : May 16, 2022, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details