रांची:पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रार्चाय को 13.49 करोड़ रुपए की राशि पत्र सौंपी है (Money Alloted for Navnirman For KCB College). मांडर विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के गुणात्मक सुधार और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त आधारभूत सुविधा मिले. इस उद्देश्य से पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की लगातार प्रयास कर रहे हैं.
केसीबी कॉलेज बेड़ो और मांडर कॉलेज के नवनिर्माण के लिए 23 करोड़ रुपए आवंटित
रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र (Ranchi Mandar Assembly Constituency) में उच्च शिक्षा के गुणात्मक सुधार और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त आधारभूत सुविधा मिले इसे लेकर दो कॉलेजों के आधारभूत संरचना के लिए 23 करोड़ की राशि आवंटित की गई है (23cr Alloted for Basic Infrastructure For College).
यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन की डीसी और सचिवों के साथ मीटिंग, योजनाओं पर अहम चर्चा
दो कॉलेजों के लिए 23 करोड़ का आवंटन: विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. इस दिशा में उन्होंने आवेदन देकर मुख्यमंत्री से आवंटन के लिये निवेदन किया था. राज्य सरकार ने तत्परता दिखाते हुए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. केसीबी कॉलेज बेड़ो को 13 करोड़ 49 लाख 25 हजार 900 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं मांडर कॉलेज, मांडर को 9 करोड़ 27 लाख 33 हज़ार 300 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. जिससे दोनों कॉलेज के आधारभूत संरचना (मरम्मत एवं भवन नव निर्माण) का विकास कार्य किया जाएगा.
कॉलेज के लिये योजना के पारित होने पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने हर्ष जताया है. साथ ही झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि दोनों कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. महाविद्यालयों का नवनिर्माण होगा तो विद्यार्थियों को और बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होंगे.