रांची:मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस ने ओवैसी को झारखंड में रोका और बंगाल चुनाव में भी रोक देंगे. आने वाले समय में भाजपा और एआईएमआईएम जैसी पार्टियों का मोमिन कॉन्फ्रेंस डटकर सामना करेगी. उन्होंने झारखंड सरकार में हाफिज उल हसन को मंत्री बनाए जाने पर हेमंत सोरेन को धन्यवाद भी दिया है.
सोमवार को झारखंड मोमिन कॉन्फ्रेंस की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिरोज अंसारी ने कहा कि भाजपा और एआईएमआईएम धर्म की राजनीति करती है. मोमिन कॉन्फ्रेंस इन पार्टी के खिलाफ हमेशा से मोर्चा खोलती रही है. अगर हेमंत सरकार भी धर्म की राजनीति करेगी तो इस सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे. मोमिन कॉन्फ्रेंस धर्म की राजनीति करने वाली पार्टियों के खिलाफ है.