रांची:जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पिठोरिया थाने ने मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले शख्स को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पिठोरिया थानेदार के रवैए से परेशान हो कर पीड़िता ने रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम से मामले में कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है. पीड़ित युवती ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी दोस्ती 2016 में पिठोरिया के ही रहने वाले विनोद महतो से हुई. इस दौरान विनोद ने उसे शादी करने की बात कही और 2106 से लेकर 2020 तक वह उसका यौन शोषण करता रहा. इस दौरान जब भी वह शादी की बात कहती विनोद उसे टाल देता था.
शादी की जिद की तब शुरू हुई हैवानियत
युवती के अनुसार दो सितंबर को शादी की बात पर विनोद भड़क गया और उसी दिन से उसकी हैवानियत शुरू हो गई, जिसके बाद उसने युवती के साथ संबंध बनाया और विनोद ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस बीच मौका पाकर युवती हजारीबाग स्थित अपने घर चली गई, लेकिन तीन सितबंर को ही विनोद वापस हजारीबाग पहुंच गया और डरा धमका कर उसे अपने साथ पिठौरिया ले आया.
बाल काटे और हाथ भी तोड़ा
युवती ने बताया कि रांची लाने के बाद 3 सितंबर को विनोद ने उसके ऊपर हैवानियत की हद तक जुल्म किया. मारपीट के दौरान जब उसने विनोद का विरोध किया तो विनोद ने उसका हाथ तोड़कर चला गया.
इसे भी पढ़ें-पुलिस गेस्ट हाउस गैंग रेप मामला, एएसआई शर्मा ने सबसे पहले पीड़िता को बनाया था शिकार, भेजा गया जेल
रांची: शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, पीड़ित युवती ने कराया मामला दर्ज - रांची क्राइम न्यूज
रांची में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले की तहरीर पीड़ित युवती ने थाने में दी है. वहीं पीड़ित युवकी का कहना है कि दुष्कर्म करने वाले शख्स की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है.
छत से कूद पहुंची घर
युवती के अनुसार विनोद महतो ने उसे अपने घर पर ही बंधक बना लिया और इस दौरान लगातार उसके साथ यौन शोषण करता रहा. 14 सितंबर को जब विनोद उसे कमरे में बंद कर बाहर गया था तब वह किसी तरह कमरे से बाहर निकल छत से कूदकर अपने घर पहुंची और परिवार वाले को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने बुरी तरह से घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
अब तक आरोपी फरार
पीड़ित युवती का आरोप है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पिठोरिया पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. यही वजह है कि अब वह इंसाफ के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों से गुहार लगा रही है.