झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र नेता के साथ मारपीट, दबोचा गया आरोपी - छात्र नेता के साथ मारपीट

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में छात्र नेता के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र थाने पहुंचे और हंगामा करने की कोशिश की.

student leader, छात्र नेता
लालपुर थाना

By

Published : Feb 18, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 8:04 AM IST

रांची:राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्र नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उसके साथ मारपीट से आक्रोशित छात्रों ने लालपुर थाना पहुंचकर हंगामा करने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला ?

रांची के लालपुर थाना में दिए लिखित शिकायत में छात्र नेता ने लिखा है कि वह मंगलवार दोपहर अपने कॉलेज से लौट रही थी. इसी दौरान लालपुर थाना क्षेत्र के होली क्रॉस स्कूल के पास से गुजरने के दौरान कुछ लोग चाय की दुकान में खड़े थे. उनमें से एक शख्स काफी देर से उसे घूर रहा था. इस तरह घूरते उसने उसका विरोध किया और कहा कि वह इस तरह आती-जाती हुई लड़कियों के साथ इस तरह का बर्तान न करे. इसके बाद उस व्यक्ति के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद स्थिति मारपीट में बदल गई. छात्र नेता का आरोप है कि वहां खड़े शख्स जिसका नाम बबलू बताया जा रहा है उसने पहले तो उसके साथ बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें-राज्यभर के अधिवक्ताओं की एकदिवसीय कलमबद्ध हड़ताल, न्यायिक मामलों की सुनवाई रही बाधित

हिरासत में आरोपी

वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही लालपुर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बबलू को पकड़कर थाने ले आई. छात्र नेता के साथ मारपीट और छेड़खानी की सूचना मिलते हैं छात्र भी आक्रोशित होकर थाने पहुंच गए और वहां हंगामा करने की कोशिश की. लेकिन मामले को संभालते हुए लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने छात्रों को जानकारी दी कि आरोपी धर दबोचा गया है. जिसके बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए.

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं मामले को लेकर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बबलू के खिलाफ लिखित शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है. मामले की जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 19, 2020, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details