रांची:राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्र नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उसके साथ मारपीट से आक्रोशित छात्रों ने लालपुर थाना पहुंचकर हंगामा करने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला ?
रांची के लालपुर थाना में दिए लिखित शिकायत में छात्र नेता ने लिखा है कि वह मंगलवार दोपहर अपने कॉलेज से लौट रही थी. इसी दौरान लालपुर थाना क्षेत्र के होली क्रॉस स्कूल के पास से गुजरने के दौरान कुछ लोग चाय की दुकान में खड़े थे. उनमें से एक शख्स काफी देर से उसे घूर रहा था. इस तरह घूरते उसने उसका विरोध किया और कहा कि वह इस तरह आती-जाती हुई लड़कियों के साथ इस तरह का बर्तान न करे. इसके बाद उस व्यक्ति के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद स्थिति मारपीट में बदल गई. छात्र नेता का आरोप है कि वहां खड़े शख्स जिसका नाम बबलू बताया जा रहा है उसने पहले तो उसके साथ बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें-राज्यभर के अधिवक्ताओं की एकदिवसीय कलमबद्ध हड़ताल, न्यायिक मामलों की सुनवाई रही बाधित