रांची:राजधानी रांची से सटे रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर में ट्यूशन के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा को अपरहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक से अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग को मांडर के मुड़मा से अगवा किया था.
मांडर के सरकारी भवन में नाबालिग का अपहरण कर रातभर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता की मां के बयान पर सोमवार को रातू थाने में कांड संख्या 232/20 दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित मुड़मा निवासी साडू उरांव का बेटा है. मेडिकल जांच कराकर संबंधित कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार पीड़िता ट्यूशन के लिये शाम साढ़े चार बजे घर से निकली थी. वहां पहुंचने पर कोचिंग सेंटर बंद मिला. इसके बाद वह अपनी सहेली और उसके एक रिश्तेदार लड़की के साथ ब्रजपुर मोड़ फुचका खाने चली गयी.