झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला आया सामने, पीड़िता के शोर मचाने पर भाग खड़े हुए अपराधी - molestation in ranchi

रांची में 13 साल की एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तारी किया है. हालांकि युवक के इस घटना में शामिल होने के पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं.

जगन्नाथपुर थाना

By

Published : Oct 29, 2019, 6:55 AM IST

रांची:शहर के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि युवक के इस घटना में शामिल होने के पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं.

देखें पूरी खबर


कैसे घटी घटना
दीपावली की रात जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग घर के बाहर दीया जला रही थी. उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों ने नाबालिग का मुंह बंद कर उसे जबरन स्कूटी पर बैठा लिया और बिरसा चौक के इलाके के एक खटाल के पास ले गए. वहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इसी बीच नाबालिग के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए. भीड़ को देख दोनों युवक वहां से भाग खड़े हुए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को घर पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: अपराधी सरगना किशोर पांडेय की पत्नी ने थामा आजसू का दामन, सांसद ने कहा- मजबूत होगी पार्टी


अपराधियों की कर लेगी शिनाख्ति
इस मामले को लेकर नाबालिग ने सन्नी यादव नाम के एक युवक पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने सन्नी के इशारे पर उसे अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश किए जाने की बात कही है. पीड़िता के अनुसार उसे जब दो अज्ञात व्यक्ति जबरन स्कूटी से ले जा रहे थे, उस दौरान सन्नी ऑटो स्टैंड के पास ही खड़ा था. सन्नी ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को इशारा भी किया था. इसके साथ ही नाबालिग ने यह भी बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक उसके मोहल्ले में अक्सर घूमते दिखते हैं और अगर दोनों युवकों को उसके सामने लाया जाएगा, तो उन्हें वह पहचान लेगी.


पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी
मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस इन युवकों और सन्नी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details