रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजे जाने से पहले आरोपी स्वास्थ्यकर्मी का बीपी बढ़ गया. बीपी बढ़ने से जेल के बजाए उसे रिम्स भेज दिया गया, जहां वह इमरजेंसी वार्ड में आरोपी का इलाज जारी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल बस्ती निवासी सुधीर कुमार दत्ता (58) को सदर थाने की पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे गुरुवार को जेल भेजने से पहले मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां वे गिर पड़े. इससे वहां अफरा-तफरी मच गया. गिरने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे डॉक्टरों के पास ले गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. फिलहाल रिम्स के आइसीयू में उसे भर्ती कराया गया है. सुधीर कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं.
इसे भी पढ़ें:- निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टली, अदालत ने डेथ वारंट पर तीसरी बार लगाई रोक