नई दिल्ली: द्वारका साइबर सेल की मदद से मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने धनबाद और जामताड़ा इलाके से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब उन पैसों को रिसीव करने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान इनायत कालीम के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने 5 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक चेक बुक और बैंक की तीन पासबुक बरामद की है.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराध: अंकल मुझे देर हो रही है और ATM बदलकर उड़ा लिए 35 हजार
सितंबर 2020 में हुई थी 1 लाख की ठगी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार सितंबर 2020 में मोहन गार्डन इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये 1 लाख की ठगी की गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को धनबाद और जामताड़ा से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मोहन गार्डन थाने के एएसआई मनोज कुमार कॉन्स्टेबल रवि कांत और कुलदीप की टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए फ्रॉड किए गए पैसों को रिसीव करने वाले इस रिसीवर को भी धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
कस्टमर केयर कर्मचारी बन कर करता था फ्रॉड
पूछताछ में उसने बताया कि इसने गूगल पर अपना मोबाइल नंबर बैंक कस्टमर केयर कर्मचारी नाम से अपलोड कर दिया था. जिससे कि जरूरतमंद लोग जब बैंक के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करें तो उन लोगों को इसका नंबर मिले और वह लोग अपनी समस्याओं को जानने के लिए इसके पास फोन करें. जिसके बाद वह उन लोगों से एप इंस्टॉल करवा कर ठगी करता था.
जेल में बंद बॉस के कहने पर करते हैं सब
इसके अलावा उसने यह सब वह अपने बॉस मोहम्मद तैयब के कहने पर करता था जो पहले से ही फ्रॉड के एक मामले में जेल में बंद है.