रांची: लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिनाथ साहू ने कांके प्रखंड की कई पंचायतों में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया. हरिनाथ साहू ने इस बारे में कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस किट में दो सेनेटाइजर की बोतल और दो साबुन हैं.
रांचीः कांके विधानसभा क्षेत्र में बांटी गई मोदी सुरक्षा किट, लोगों को किया गया जागरुक - सेनिटाइजर
झारखंड सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यह एक चिंता का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में आज भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिनाथ साहू ने कांके प्रखंड की कई पंचायतों में नमो सुरक्षा किट का वितरण किया.
कांके विधानसभा क्षेत्र में बांटी गई मोदी सुरक्षा किट
जो लोग इस महामारी से बचाव के लिए सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, उन लोगों के बीच यह मोदी सुरक्षा किट बांटी जाएगी. इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में क्या आम और क्या खास सभी लोग एकजुट होकर जंग लड़ रहे हैं. वैसे में आशा ही नहीं उम्मीद है कि कोरोना महामारी का प्रकोप जल्द ही झारखंड से समाप्त हो जाएगा.