रांची:जिले के नगड़ी और कुच्चू पब्लिक हेल्थ सेंटर में मॉडल लेबर रूम विकसित किया जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू किया है. कलक्ट्रेट में उपायुक्त सभागार में इससे संबंधित एमओयू मंगलवार को साइन किया गया है. रांची जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त छवि रंजन और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रमोद रंजन, डीजीएम आईओसीएल ने एमओयू पर साइन किया.
नगड़ी और कुच्चू PHC में मॉडर्न लेबर रूम होगा विकसित, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
राजधानी के नगड़ी और कुच्चू पब्लिक हेल्थ सेंटर में मॉडल लेबर रूम विकसित किया जाएगा. इसे लेकर रांची प्रशासन ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए आईओसीएल की तरफ से सीएसआर के तहत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.
सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा आईओसीएल
नगड़ी और कुच्चू के पीएचसी में मॉडल लेबर रूम विकसित किए जाने को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा है. इस प्रोजेक्ट के लिए आईओसीएल की तरफ से सीएसआर के तहत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम प्रमोद रंजन ने कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी आगे भी विभिन्न प्रोजेक्ट में रांची जिला प्रशासन का सहयोग करती रहेगी. विभिन्न परियोजनाओं के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से मिलने वाले सहयोग की भी उन्होंने सराहना की.
ये भी पढ़ें-भारत बंद समर्थकों के सामने मूकदर्शक बनी रही पुलिस, घंटों रहा सड़क जाम
उपायुक्त ने दिया धन्यवाद
सीएसआर के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट में रांची जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने आईओसीएल का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट के तहत चार पीएचसी में मॉडर्न लेबर रूम विकसित करने का प्रस्ताव था, लेकिन फिलहाल दो के साथ इसकी शुरुआत कर रहे हैं. आने वाले दिनों में भी आईओसीएल का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त होता रहेगा. बता दें कि दो दिन पहले ही आईओसीएल ने सीएसआर के तहत रेलवे को एंबुलेंस उपलब्ध कराया है, जो रांची रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इससे संबंधित एमओयू पिछले साल जिला प्रशासन और आईओसीएल के बीच हुआ था. इस एमओयू के दौरान उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन वीबी प्रसाद और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे.
TAGGED:
ranchi news