रांची:मुंबई में मॉलड के साथ कथित तौर पर हुएलव जिहाद के मामले में पीड़ित मॉडल रांची पहुंची है. जिसके बाद सदर अस्पताल में उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. मुंबई में जीरो एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसके बाद रांची के गोंडा थाने में मामला पहुंचा. इस मामले में रांच पुलिस जांच कर रही है. इसी सिलसिल में मॉडल का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.
ये भी पढ़ें:लव जिहाद मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची रांची पुलिस, मॉडल का दर्ज होगा बयान
रांची के गोंडा थाना में पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने मॉडल अपना बयान दर्ज कराने पहुंची. जहां उसने कई खुलासे भी किए. पीड़िता ने बताया कि तनवीर उसपर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था. उसने बताया कि तनवीर ने धोखे से उसके कुछ फोटो और वीडियो बना लिए थे, जिसकी मदद से उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. मॉडल का आरोप है कि तनवीर उसे धर्मांतरण के एवज में अपने बिजनेस में से 50 फीसदी की हिस्सेदारी भी देने का लालच दे रहा था, लेकिन उसने अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाने से उसने साफ मना कर दिया.
पीड़ित मॉडल ने बताया कि तनवीर से उसके और उसके परिवारवालों को जान का खतरा है, इस कारण वह विवश होकर पुलिस की सहायता लेने पहुंटी. पीड़िता ने गोंडा थाना में आईपीसी की धारा 161 के तहत अपना बयान दर्ज कराया.
मॉडल का आरोप है कि 29 मार्च 2021 को तनवीर ने उसके कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया था, जिसके बाद वह बेसुध हो गई. उसके बेहोश होने के बाद तनवीर ने उसका फायदा उठाते हुए कुछ अश्लील तस्वीरें खींच ली और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. यही नहीं तनवीर उसे तस्वीरें दिखा कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहने लगा. मॉडल का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.