रांची:राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अपनी तैयारियों में मशगूल है. पुलिस चुनाव के दौरान उपद्रवी तत्वों से कैसे निपटेगी इसके लिए पुलिस लाइन में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. पुलिस ने एहतियातन विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवानों ने भाग लिया.
विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मॉक ड्रिल
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारियों को विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है. बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. चुनाव के दौरान उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वाली ताकतों के अरमान को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मॉक ड्रिल एक रेगुलर प्रक्रिया है, जो विधि व्यवस्था के संधारण के लिए समय-समय पर करवायी जाती है. विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में पुलिस की ट्रेनिंग चुनाव में भी काफी काम आएगी.
इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड