रांचीःराजधानी के लोअर बाजार इलाके के बहू बाजार में एक अजीबोगरीब ढंग से झपटमारी का मामला सामने आया है. महिला अपने पति को फोन कर यह बता रही थी कि जल्दी आ जाइए, बाजार में मोबाइल चोरी हो जाते हैं, यह बोलकर जैसे बैग में रखने वाली थी कि दो झपटमार करीब आए और मोबाइल झपटकर फरार हो गए.
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार चुटिया निवासी ममता देवी बहू बाजार सब्जी खरीदने पहुंची थी. सब्जी की खरीदारी पूरी करने के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर रही थी इसी बीच मोबाइल छीन लिया गया. घटना के बाद महिला शोर मचाती रही, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी सिरमटोली चौक की ओर भाग चुके थे.
50 मीटर पर थी पीसीआर
घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी. अपराधी ट्रैफिक पुलिस होकर भागे लेकिन कोई भी पुलिस वाले अपराधियों को रोक नहीं पाए.
अपराधी सिरमटोली की ओर तेजी से फरार हो गए. घटना के बाद महिला के पति जब मौके पर पहुंचे, तब लोअर बाजार थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.