झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत, बच्चों को पढ़ाई में मिलेगा काफी लाभ - रांची में मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन

कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाई में और कठिनाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए रांची में रविवार को एक निजी स्कूल ने मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत की है. इस लाइब्रेरी का लाभ स्कूली बच्चों के साथ-साथ पुस्तक प्रेमी भी उठा सकते हैं.

mobile library started in ranchi
मोबाइल लाइब्रेरी

By

Published : Dec 7, 2020, 12:47 PM IST

रांचीःराजधानी के एक निजी स्कूल प्रांगण से मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने हरी झंडी दिखाकर लाइब्रेरी को रवाना किया. प्रिंसिपल का कहना है कि इस लाइब्रेरी से बच्चों को पढ़ाई में काफी लाभ मिलेगा.

मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन
कोरोना महामारी के दौर में बच्चों तक पठन-पाठन नहीं पहुंच रहा है. ऑनलाइन पठन-पाठन तो संचालित किया जा रहा है, लेकिन शत-प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के एक प्रसिद्ध निजी स्कूल की ओर से मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस मोबाइल लाइब्रेरी को एक बस में व्यवस्थित किया गया है और यह बस रांची के निर्धारित स्थानों पर समय के साथ रखी जाएगी. इसका लाभ स्कूली बच्चों के साथ-साथ पुस्तक प्रेमी भी उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रमोशन में पिछड़ गए एससी पुलिस अफसर, एससी अफसरों में रोष

मोबाइल लाइब्रेरी साहित्य कला की पुस्तकें
आसपास के क्षेत्रों में इस मोबाइल लाइब्रेरी को प्रत्येक दिन भेजा जाएगा. हालांकि इस दौरान कोविड-19 के तहत तमाम गाइडलाइन का पालन करने को लेकर निर्देश जारी हुआ है. उद्घाटन के मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल समेत कई शिक्षाविद भी शामिल हुए. पाठ्यक्रम के अलावा इस मोबाइल लाइब्रेरी में और भी कई पुस्तकें रखी गई हैं. इसके साथ ही साहित्य, कला और झारखंड की धरोहरों के संबंधित भी कई पुस्तक इस लाइब्रेरी में लोगों को मिल जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details