रांचीःराजधानी के एक निजी स्कूल प्रांगण से मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने हरी झंडी दिखाकर लाइब्रेरी को रवाना किया. प्रिंसिपल का कहना है कि इस लाइब्रेरी से बच्चों को पढ़ाई में काफी लाभ मिलेगा.
मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन
कोरोना महामारी के दौर में बच्चों तक पठन-पाठन नहीं पहुंच रहा है. ऑनलाइन पठन-पाठन तो संचालित किया जा रहा है, लेकिन शत-प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के एक प्रसिद्ध निजी स्कूल की ओर से मोबाइल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस मोबाइल लाइब्रेरी को एक बस में व्यवस्थित किया गया है और यह बस रांची के निर्धारित स्थानों पर समय के साथ रखी जाएगी. इसका लाभ स्कूली बच्चों के साथ-साथ पुस्तक प्रेमी भी उठा सकते हैं.