झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव 2022ः एनसीपी ने अंतरात्मा की सुनी, बाबूलाल मरांडी और माले विधायक विनोद सिंह ने साझा किया अपना विचार

झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी है. विधानसभा परिसर में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग के बाद एनसीपी विधायक, बाबूलाल मरांडी और माले विधायक विनोद सिंह ने अपना विचार साझा किया है.

MLAs share experiences after voting in presidential election
राष्ट्रपति चुनाव

By

Published : Jul 18, 2022, 2:10 PM IST

रांचीः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में हुसैनाबाद से एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश सिंह ने अंतरात्मा की आवाज का हवाला देते हुए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू इस राज्य में छह साल तक राज्यपाल रही हैं. उनका व्यवहार और कामकाज का तरीका कैसा रहा है, इससे हम सभी वाकिफ हैं. इसी को आधार बनाकर उन्होंने अपने मन की बात सुनी और उन्हें वोट दिया. खास बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर एनसीपी का स्टैंड यशवंत सिन्हा के पक्ष में है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव 2022: आरजेडी कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने डाला वोट, कहा- अंतरआत्मा की आवाज पर किया मतदान

दूसरी तरफ झारखंड के बगोदर से भाकपा माले के इकलौते विधायक विनोद कुमार सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ मांडर उपचुनाव में सीपीएम उम्मीदवार के बजाए कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर ईटीवी भारत से अपना विचार साझा किया. उन्होंने कहा कि मांडर में कांग्रेस को समर्थन देने का एकमात्र मकसद यह था कि वहां लड़ाई भाजपा के साथ थी. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के साथ क्या कर रही है इससे सभी वाकिफ हैं. इसलिए भाजपा को रोकने के लिए पार्टी ने मांडर में अपना स्टैंड बदला. यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का तृणमूल कांग्रेस से नाता रहा है, जो वामदलों की धुर विरोधी रही है. फिर भी उनके समर्थन का क्या मतलब है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष को लेकर नहीं बल्कि संविधान को लेकर है.

देखें पूरी खबर

वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार एक आदिवासी समाज की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाने के लिए एनडीए ने पहल की. उनकी जीत भी सुनिश्चित है. यह देश के लिए गौरव की बात है. ऐसे समय में सभी को विचारधारा से ऊपर उठकर समर्थन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details