रांची:18 सितंबर को स्थायीकरण की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मी सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. इस दौरान झारखंड पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर जमकर लाठियां बरसाई थी. इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं, लाठीचार्ज में घायल हुए सहायक पुलिसकर्मियों से मिलने विधायक विनोद सिंह मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने सहायक पुलिस कर्मियों को सांत्वना दी.
वेतन में होनी चाहिए बढ़ोतरी
सहायक पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर विधायक ने कहा स्थाई कामों के लिए अस्थाई नियुक्तियां नहीं होनी चाहिए. तत्काल अभी इन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए. सरकार को एक नीति नियमावली बनानी चाहिए. इनका स्थाई समायोजन का रास्ता निकालना चाहिए और जब तक स्थाई समायोजन का रास्ता साफ नहीं होता, तब तक इनकी वेतन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए.