रांची: झारखंड में नई सरकार गठन के विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड विधानसभा के सभी विधायकों को संसदीय प्रणाली और संसदीय विशेषाधिकार की जानकारी दी गई. इस दौरान विधायकों को संसदीय विशेषाधिकार के साथ-साथ सदन में जन सरोकार के मुद्दे उठाने के अवसर की जानकारी, विधायी और वित्तीय कार्य, प्रत्यायुक्त विधान, समिति व्यवस्था और अन्य विधायी कार्य की भी जानकारी दी गई.
कार्यशाला से खुश दिखे विधायक
इस मौके मौके पर कई विधायकों ने अपने अनुसार सदन के विशेषाधिकार को लेकर कई प्रश्न भी पूछे. इसे लेकर संविधान के जानकार सह लोकसभा के पूर्व महासचिव जीसी मल्होत्रा ने विधायकों के सवालों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया. वहीं कार्यशाला में मौजूद पंचम विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक अंबा प्रसाद ने कार्यशाला में मिली जानकारी को लेकर बताया कि इस कार्यशाला से नए विधायकों को काफी लाभ मिला है.अंबा प्रसाद ने इस कार्यशाला को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यशाला से नवनिर्वाचित विधायकों को काफी लाभ होता है.