झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः प्रखंड में चल रही योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, विधायक तिर्की ने अधिकारियों के साथ बैठक की - विधायक तिर्की ने लिया योजनाओं का जायजा

रांची के बेड़ो प्रखंड में चल रही विविध योजनाओं को प्रगति को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई. विधायक तिर्की ने अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश देते हुए जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करने की बात कही.

विधायक तिर्की
विधायक तिर्की

By

Published : Jul 8, 2020, 12:57 PM IST

बेड़ो रांचीःजिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में मांडर विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों व सभी विभाग के विधायक प्रतिनिधि के साथ संयुक्त बैठक की गई.

देखें पूरी खबर.

बैठक में प्रखंड में चलाये जा कार्य में तेजी लाने एवं प्रखंड के ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान करने हेतु विधायक ने अपने प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ आपस में तालमेल लाकर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया.

वही उन्होंने कहा कि जनहित में किए जाने वाले कार्य में किसी प्रकार की दिक्कतें होती है, तो इसकी जानकारी दें. विभाग के मंत्री एवं पदाधिकारियों से बात करूंगा.

वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आप ईमानदारी से निर्भीक होकर कार्य करें. मुख्यालय में रह कर करे, जिन्हें काम नही करना है वे यहां से अन्यत्र चलें जाएं. हम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बैठे हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में मंगलवार को मंत्री, विधायक समेत 158 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, 2 की मौत

बैठक में जल नल योजना, 14 वें वित्त आयोग, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, जेएसपीएल, कृषि पशुपालन, अन्य विभाग व प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि विभागों को सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजना को मूलरूप जमीन पर उतारने का निर्देश दिया गया.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता प्रसाद के साथ विधायक प्रतिनिधिय नवलकिशोर सिंह, मीर मुस्लिम हुसैन, मोददसिर हक, शमसाद आलम, रमेश उरांव, बिरसा उरांव, बुधराम लोहरा, प्रो. करमा उरांव व वीरेंद्र उरांव समेत अन्य विभाग के देख रेख के लिए प्रति नियुक्त प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details