झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फ्री वैक्सीनेशन पर MLA सीता सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- वो कहते हैं, हम निभाते हैं

झारखंड सरकार ने 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में टीका लगाने का निर्णय लिया है. जामा विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट के जरिए सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है.

mla sita soren targeted bjp government on vaccination in ranchi
MLA सीता सोरेन

By

Published : Apr 23, 2021, 12:25 PM IST

रांचीःकोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए सभी को कोविड वैक्सीन दिए जाने की मांग की जा रही थी. भारत सरकार ने 1 मई से 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना टीका लगाने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ और बिहार ने पहले ही टीका फ्री में लगाने की घोषणा की है. वहीं झारखंड सरकार ने भी मुफ्त में टीका देने का एलान किया है. सरकार के इस फैसले का जामा विधायक सीता सोरेन ने स्वागत किया है. साथ ही बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

विधायक सीता सोरेन का ट्वीट

इसे भी पढ़ें-झारखंड में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को फ्री में मिलेगा टीका, सरकार ने लिया फैसला

सीता ने कसा तंज
झारखंड सरकार ने 18 से 45 साल के लोगों को फ्री वैक्सीन देने का निर्णय लिया है. जामा विधायक सीता सोरेन ने इस फैसले का स्वागत किया. साथ ही पीएम मोदी पर ट्वीट कर तंज कसा. जामा विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि 'साहेब और उनकी सरकार ने बिहार चुनाव में फ्री वैक्सीन देने का वादा किया था, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरन और हमारी सरकार ने पूरा किया' आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार ने हवाई चप्पल वाले को एरोप्लेन पर चढ़ाने का वादा किया था, उसे भी हेमंत सोरेन ने पूरा किया. बीजेपी सरकार सिर्फ वादा करती रहे और उसे हम पूरा करेंगे'

1मई से लगेगा टीका

दरअसल कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग कर यह अहम फैसला लिया था. पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे तीसरे फेज के वैक्सीनेशन अभियान के तहत उम्रसीमा की शर्त को हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details