रांची: साल 2012 के राज्यसभा चुनाव में हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. मामले में विधायक सीता सोरेन, उनके पिता बीएन मांझी, आप्त सचिव राजेंद्र मंडल और राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे आरके अग्रवाल की अदालत में पेशी हुई.
इसे भी पढ़ें:Fodder Scam: झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, समर्थकों की टिकी नजरें
यह सुनवाई जज पीके वर्मा की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत में पहले हुई गवाही का क्रॉस एग्जामिन किया गया. मामले में सीबीआई ने कहा कि ट्रायल फेस कर रहे आरोपी, गवाहों को धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण उनके मन में डर बना हुआ है ऐसे में उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए.
गवाहों को दी गई सुरक्षा:विकास कुमार हॉर्स ट्रेडिंग के मुख्य गवाह हैं. सीबीआई की ओर से की गई शिकायत पर अदालत ने एसएसपी को गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है और मामले में आज से गवाही के लिए तिथि निर्धारित की गई है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, साल 2012 में राज्यसभा के 2 सीटों पर 30 मार्च को चुनाव हुआ था. जिसमें आरके अग्रवाल और पवन धुत उम्मीदवार थे. आरोप है कि उम्मीदवार आरके अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने के एवज में पैसे लिए गए थे. इसी मामले में सीबीआई ने सीता सोरेन, उनके पिता और आप्त सचिव पर भी आरोप लगाया है.