झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ने लिया सीएचसी का जायजा, अव्यवस्था देख बिफरीं शिल्पी नेहा तिर्की - झारखंड न्यूज

झारखंड में डेंगू का प्रकोप (Dengue in Jharkhand) बढ़ने लगा है. रांची से सटे बेड़ो प्रखंड में डेंगू के 6 मरीज पाए गए. इसको लेकर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रखंड के सीएचसी का जायजा (MLA Shilpi Neha Tirkey inspected Bero CHC) लिया. सीएचसी में अनियमितता देखकर विधायक ने पदाधिकारियों को पूर्व में बने कोविड वार्ड को डेंगू वार्ड में तब्दील करने का निर्देश दिया.

MLA Shilpi Neha Tirkey inspected Bero CHC In Ranchi
रांची

By

Published : Oct 14, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 3:24 PM IST

रांचीः जिला के ग्रामीण इलाकों में डेंगू पांव पसार रहा (Dengue in Jharkhand) है. बेड़ो प्रखंड में डेंगू के 6 मरीज पाए (Dengue patients in Bero) गए. इसको लेकर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो प्रखंड के सीएससी का जायजा लिया (MLA Shilpi Neha Tirkey inspected Bero CHC) और यहां मौजूद अव्यस्था देखकर वो बिफर गयीं. इसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

गुरुवार को मांडर विधायक ने रांची के बेड़ो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रभारी अनुपस्थित पाए गए. केंद्र में कई कमियां पाये जाने के बाद विधायक गुस्से में आ गयीं. उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन से दूरभाष में बात कर सीएचसी में व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा विधायक ने पहले बनाए गए कोविड वार्ड को जल्द से जल्द डेंगू वार्ड में तब्दील करने का निर्देश दिया. साथ ही विधायक ने वहां मौजूद एमटीएस विरेंद्र प्रसाद से डेंगू की बीमारी से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

देखें पूरी खबर


इस दौरन दंत विभाग के डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा दवा एवं सामग्री की कमी बतायी. वहीं आंख विभाग के चिकित्सक डॉ. रमाज्ञा कुमार ने बताया कि जांच में क्षेत्र में 52 मोतियाबिंद के रोगी पाये गये हैं. जिन्हें विधायक ने शिविर लगाकर ऑपरेशन कराने की बात कही. वहीं विधायक ने दवा वितरक रविंद्र कुमार को समुचित व्यवस्था कर दवा वितरण करने का निर्देश दिया. इधर दवा स्टोर में जीवन रक्षक दवाइयों को बिखरी अवस्था में देखकर विधायक ने स्टोर किपर को कड़ी फटकार लगाई और दवा सुसज्जित तरीके से रखने के सख्त निर्देश दिए. इतना ही नहीं विधायक ने चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल के कमियों की रिर्पोट मांगी और अस्पताल प्रबंधन समिति की शीघ्र बैठक करने का निर्देश दिया.

Last Updated : Oct 14, 2022, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details