रांचीःविधायक सरयू राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि पर चिंता जाहिर की है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि समाज के हर तबका पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यह सामान्यजन के बीच भारी आक्रोश का कारण बन रहा है. यह आक्रोश कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-आपस में भिड़े रघुवर और सरयू समर्थक, पत्थरबाजी के साथ जमकर हुआ बवाल
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि
विधायक सरयू राय ने अपने पत्र में लिखा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि चिंता का विषय है. समाज के हर तबके पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यह सामान्य जन के बीच भारी आक्रोश का कारण बन रहा है. यह आक्रोश कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकता है. लोगों के बीच यह धारणा घर कर गई है कि आयातित पेट्रोलियम क्रूड सस्ते दर में आता है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर भारी उत्पाद कर लगा दे रही है और राज्य सरकार इस पर वैट लगा दे रही है, जिसके कारण देश के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल, डीजल की कीमत प्रति लीटर 90 रुपये से 100 रुपये पार कर गई है.
विधायक ने कहा कि अब यह वृद्धि बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है. केंद्र सरकार को चाहिए कि इनकी एक अधिकतम दर तय कर दे. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत इस अधिकतम दर से ऊपर नहीं जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों से उत्पाद कर हटाए जाने की मांग की.