रांची:झारखंड विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन भी सदन के अंदर हंगामा जारी रहा. हंगामा कई मुद्दों को लेकर किया गया. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार के बजट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस बजट का आकार बहुत बड़ा है, लेकिन व्यवहारिकता की कमी है.
बजट का आकार काफी बड़ा है पर इसमें व्यवहारिकता की कमी है: सरयू राय - MLA Saryu Rai reaction on budget
झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के छठे दिन भी सदन के अंदर हंगामा जारी रहा. बजट सत्र से बाहर निकलने के बाद विधायक सरयू राय ने कहा कि यह बजट आकर्षक है, लेकिन बजट का आकार बहुत बड़ा है.
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही लंच के बाद शुरू
आकर्षक है बजट
झारखंड विधानसभा बजट सत्र से बाहर निकलने के बाद विधायक सरयू राय ने कहा कि यह बजट आकर्षक है और बहुत बड़ा है. हालांकि इसमें व्यवहारिकता की कमी है. पिछली बजट की बात करें तो प्रत्येक विभाग में 3-5% खर्च की गई है. कोरोना महामारी संक्रमण के खर्च को छोड़ दें, तो सरकार औसतन अनुपात में 30% पूरे बजट का खर्च नहीं कर पाई है, क्योंकि हमारे पास संसाधन और मैन पावर की कमी है. उन्होंने कहा कि 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट नहीं होना चाहिए था.