रांची:झारखंड विधानसभा में एक बार फिर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आमने-सामने हो गए. दरअसल, मंगलवार को बजट सत्र के 14वें दिन सरयू राय के सवाल का जवाब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं दिए जाने से विवाद बढ़ गया. माहौल इतना बिगड़ गया कि सरयू राय नाराज होकर सदन से बाहर निकल गए और बजट सत्र के शेष बचे दिन में भाग नहीं लेने की घोषणा कर दी. सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग से प्रश्न किया था कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भारत सरकार की कंपनियों से अत्यधिक दामों पर खरीद की जा रही हैं उसमें सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से सरयू राय नाराज हो गए.
ये भी पढ़ें-Video: विधायक मनीष जायसवाल का कुर्ता फाड़ प्रदर्शन, जानिए वजह
स्वास्थ्य मंत्री पर अवमानना की कार्रवाई नहीं चलने पर नाराज हो गए सरयू राय:सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऊंचे दामों पर दवा खरीदे जाने संबंधी प्रश्नों का जवाब स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा गलत दिए जाने पर इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष रवींंद्र नाथ महतो से करते हुए अवमानना चलाने की मांग की. स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद इसपर समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया लेकिन प्रश्नकाल के बाद जैसे ही सरयू राय अपनी बात सदन में रखने लगे माइक बंद करा दिया गया जिससे सरयू राय नाराज हो गए. सरयू राय ने सदन में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नों के जवाब गलत रूप से दे रहे हैं जिसको लेकर हम लगातार विधानसभा में मांग करते रहे. जब हमारी बात सदन में नहीं सुनी जाएगी तो मैं शेष बचे 2 दिन सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
सरयू राय ने कहा कि मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं बल्कि मैं तथ्यों के साथ कह रहा हूं कि जो भारत सरकार के कंपनियों के साथ मंत्री ने दवा खरीद की है उनमें से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो दवा दूसरे से बनवाती हैं. मैंने इसको लेकर साक्ष्य के रूप में फोटो भी दिया है. पेरासिटामोल सिरप जैसी दवाएं इस तरह की हैं जो दूसरे कंपनियों से बनवाया जाता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के एक संयुक्त सचिव के नाम का हवाला देते हुए कहा कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति की थी तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर विभाग ने प्रताड़ित करने का काम किया था.
ये भी पढ़ें-अजान के लिए लाउडस्पीकर लेकिन रामनवमी में डीजे पर रोक क्यों? सदन में गूंजा मामला