रांचीःझारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अंतिम दिन आज समाप्त हो गया और आज विधायकों ने क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सदन के अंदर चर्चा की. इसके साथ ही समस्याओं से भी सरकार को अवगत कराया. कांके विधानसभा क्षेत्र से विधायक समरी लाल ने भी अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन के अंदर अवगत कराया.
जानकारी देते विधायक समरी लाल सड़क बनाने की मांग पर सहमति बनी कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल ने सुगनू लालगंज के लोगों के लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर सरकार को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सुगनू लालगंज गांव एक टापू में बसा हुआ है, एक तरफ जुमार नदी है तो दूसरी तरफ आर्मी का कैंप है, लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि सदन में पिछले बार भी इस बात को रखा गया था और इस बार भी रखने का काम किया है.
सदन से मिला आश्वासन
इसको लेकर सदन से आश्वासन मिला है कि जल्द ही वहां सड़क के निर्माण की जाएगी nh-33 को nh-75 से जोड़ा जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही इस गांव के लोगों को सड़क निर्माण का कार्य सरकार की ओर से कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राज्य चलाएंगे कैसे, कर्मचारियों को तनख्वाह देना मुश्किल, विरासत में मिली लाचार आर्थिक व्यवस्थाः सीएम
वहीं दूसरा मामला सदन के अंदर उठाया गया कि कांके विधानसभा क्षेत्र के ईरबा गांव के आसपास रियाडा की ओर रैयतों की भूमि को अधिग्रहण कर लिया गया है और पिछले तीन दशकों से अधिग्रहण किया गया है. लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया है. ऐसे में सदन को बताने का काम किया गया है कि क्यों नहीं वहां की जमीन को रैयत किसानों को भूमि वापस दिया जाए ताकि वह पर खेती बारी लोग कर सकें. क्योंकि सरकार का कोई एजेंडा नहीं है कि आखिर उस जमीन पर क्या बनाना है ऐसे में उस जमीन को वापस किसानों को दे दिया जाए.