झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू की जमानत पर प्रदीप यादव ने जाहिर की खुशी, बोले- अदालत का फैसला देर आया, दुरुस्त आया - RJD supremo Lalu Prasad Yadav

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसे लेकर विधायक प्रदीप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन अदालत के निर्णय से बेहद खुशी हुई है.

MLA Pradeep Yadav response on Lalu bail
लालू की जमानत पर विधायक प्रदीप यादव की प्रतिक्रिया

By

Published : Apr 17, 2021, 10:27 PM IST

रांची: लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने पर विधायक प्रदीप यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब फिर से गरीब, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक की आवाज बनेंगे. दुआ करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर सक्रिय भूमिका निभाएं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव के लिए खुशखबरी, झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत

देश के लोगों में खुशी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि ये तो होना ही था. थोड़ा बिलंब हुआ है, लेकिन अदालत के इस निर्णय से बेहद खुशी हुई है. प्रदीप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीब, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज रहे हैं. इससे पूरे देश के लोगों में खुशी है.

जरुरतमंदों की आवाज हैं लालू

विधायक ने कहा कि वे दुआ करते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ होकर फिर से जरूरतमंदों की आवाज बनें. उनके बाहर आने से फिर से उन ताकतों को मजबूती मिलेगी, जो गरीब, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि वह भले ही अलग दल से हैं, लेकिन लालू हमेशा से पिछड़ों की आवाज रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details