झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव का बयान, कहा- ओछी राजनीति कर रहे हैं बाबूलाल - प्रदीप यादव ऑन बाबूलाल मरांडी

जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने निष्कासन के बाद कहा कि बाबूलाल मरांडी से इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं थी. वह बच्चों की खेल की तरह ओछी राजनीति कर रहे हैं. अब उनकी सदस्यता पर खतरा बन गया है.

pradeep yadav, प्रदीप यादव
प्रदीप यादव और बंधु तिर्की

By

Published : Feb 6, 2020, 7:24 PM IST

रांची:झारखंड विकास मोर्चा ने विधायक प्रदीप यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से गुरुवार को निष्कासित कर दिया है. निष्कासन के बाद प्रदीप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बाबूलाल मरांडी से इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं थी. वह बच्चों की खेल की तरह ओछी राजनीति कर रहे हैं. अब उनकी सदस्यता पर खतरा बन गया है.

प्रदीप यादव और बंधु तिर्की से बातचीत

बाबूलाल जी कर रहे हैं भ्रमित
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जेवीएम का बीजेपी में विलय करने की मनसा आसान नहीं है. क्योंकि दो तिहाई विधायक उनके पास नहीं है, इन हरकतों से उनकी सदस्यता बचने वाली नहीं है. उनको लाभ नहीं होने वाला है, जितना हल्का होना है. वह हल्का हो लें. इस पूरे तमाशे को जनता देख रही है, उन्होंने कहा कि वह पहले भी विधायक दल के नेता थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का कोई पत्र नहीं मिला है. बाबूलाल अपनी चीजों को जनता के बीच परोस कर भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी गिनती करेंगे तो तीन विधायक रहेंगे. जब तक विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से बातें नहीं आती है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया RIMS का निरीक्षण, लालू यादव से भी की मुलाकात

कांग्रेस का थामेंगे दामन-बंधु तिर्की
वहीं, पार्टी से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जल्द ही दोनों विधायक कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लेंगे. उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक सहमति बन गई है, सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बड़ी सभा का आयोजन होगा जिसमें राहुल गांधी जैसे नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि दो तिहाई विधायक एक साथ हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी में जाने पर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details