रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरे जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्ही में से एक हैं मिथिलेश कुमार ठाकुर. प्रदेश के गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने और सोमवार को इस बाबत शपथ लेने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है.
उपायुक्त को भेजा इस्तीफा
पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त को भेजे गए अपने इस्तीफे में ठाकुर ने साफ लिखा है कि चूंकि वह गढ़वा विधानसभा इलाके से विधायक हो गए हैं और इस बाबत उन्होंने शपथ भी विधानसभा में ले ली है. इसलिए वह नगर परिषद अध्यक्ष के पद का त्याग कर रहे हैं.