झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा से पहली बार विधायक बने मिथिलेश ठाकुर, चाईबासा नगर परिषद अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - नगर परिषद अध्यक्ष पद से इस्तीफा

गढ़वा से विधायक बनने के बाद मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

Mithlesh, मिथिलेश
मिथिलेश कुमार ठाकुर, जेएमएम विधायक

By

Published : Jan 6, 2020, 8:44 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरे जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्ही में से एक हैं मिथिलेश कुमार ठाकुर. प्रदेश के गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने और सोमवार को इस बाबत शपथ लेने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है.

उपायुक्त को भेजा गया पत्र

उपायुक्त को भेजा इस्तीफा
पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त को भेजे गए अपने इस्तीफे में ठाकुर ने साफ लिखा है कि चूंकि वह गढ़वा विधानसभा इलाके से विधायक हो गए हैं और इस बाबत उन्होंने शपथ भी विधानसभा में ले ली है. इसलिए वह नगर परिषद अध्यक्ष के पद का त्याग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने की दुमका सीट छोड़ने की घोषणा, लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रत्याशी को हराकर बने विधायक
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उनके इस पत्र को आधिकारिक इस्तीफा माना जाए. बता दें कि ठाकुर गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर झारखंड विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी को विधानसभा चुनाव में पटखनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details